उम्रभर की ख़ुशी मांगी थी हमने
आपने दर्द का आइना थमा दिया
तोड़ दू तो काँटों की चुभन होगी
और निहारूं तो अपना ही दिल जलेगा…
रिश्ते न होते जीवन की राहों में
तो खुद को रुसवा भी कर जाता
वादों का बंधन न बांधता अगर
तो शायद जीना भी न आजमाता
उम्मीद थी मुस्कराहट कमाने की
और ताउम्र कोशिश भी की
पर आपने तो संगदिली से
नाकामयाबी का दामन थमा दिया...
उम्रभर की ख़ुशी मांगी थी हमने
आपने दर्द का आइना थमा दिया...
गम भी न कर सका इस बात का
दिल मुस्कुराने को मजबूर था
हम खुद को घसीटते रहे और
वक़्त को अपने सितम पे ग़ुरूर था
एक झटके की ख्वाइश थी
और शायद सबकुछ बदल जाता
पर आपने तो बोझल पलकों तले
आंसू छिपाने का फैसला सुना दिया
उम्रभर की ख़ुशी मांगी थी हमने
आपने दर्द का आइना थमा दिया...
तोड़ दू तो काँटों कि चुभन होगी
और निहारूं तो आपना ही दिल जलेगा…
Written by Chanda
आपने दर्द का आइना थमा दिया
तोड़ दू तो काँटों की चुभन होगी
और निहारूं तो अपना ही दिल जलेगा…
रिश्ते न होते जीवन की राहों में
तो खुद को रुसवा भी कर जाता
वादों का बंधन न बांधता अगर
तो शायद जीना भी न आजमाता
उम्मीद थी मुस्कराहट कमाने की
और ताउम्र कोशिश भी की
पर आपने तो संगदिली से
नाकामयाबी का दामन थमा दिया...
उम्रभर की ख़ुशी मांगी थी हमने
आपने दर्द का आइना थमा दिया...
गम भी न कर सका इस बात का
दिल मुस्कुराने को मजबूर था
हम खुद को घसीटते रहे और
वक़्त को अपने सितम पे ग़ुरूर था
एक झटके की ख्वाइश थी
और शायद सबकुछ बदल जाता
पर आपने तो बोझल पलकों तले
आंसू छिपाने का फैसला सुना दिया
उम्रभर की ख़ुशी मांगी थी हमने
आपने दर्द का आइना थमा दिया...
तोड़ दू तो काँटों कि चुभन होगी
और निहारूं तो आपना ही दिल जलेगा…
Written by Chanda